जबलपुर में उस वक्त स्थिति असहज हो गई कांग्रेसी धरने पर बैठे गए। दरअसल एक कांग्रेस नेता महिला TI से उलझ पड़े थे पहले दोनों के बीच जमकर बहस हुई। इसके बाद यात्रा में शामिल लोग ग्वारीघाट झंडा चौक में धरने पर बैठ गए। काफी देर तक वहां हंगामा होता बड़े अधिकारियों को खबर हुई तो आनन फ़ानन फोर्स पहुंच गई।
Jabalpur कांग्रेस नेता महिला टीआई से उलझे दोनों के बीच जमकर बहस pic.twitter.com/EGh0ictMaN
— News24you (@news24you) January 22, 2023
फिर पुलिस को अपने तरीके से मोर्चा संभालना पड़ा। जांच के उपरांत यात्रा रोकने वाले पुलिस जवानों और फोन नहीं उठाने वाली टीआई पर कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद मामला शांत हुआ।
घटनाक्रम का सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियों कांग्रेस ने रामदास और महिल टीआई भुवनेश्वरी चौहान झड़प होती नजर आ रही है। वीडियों से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कांग्रेस नेता इस बात पर गरम हो रहे थे कि टीआई ने उनका फोन नहीं उठाया। वहीं पूरे घटनाक्रम पर कांग्रेस नेता रामदास का कहना है कि वे नर्मदा चुनरी यात्रा अनुमति लेकर वहां पहुंचे थे। फिर यात्रा को चौक पर क्यों रोका गया। जब इस मामले में वे अधिकारी से बात करनी चाही तो उन्होने ने फोन नहीं उठाया।