HOMEKATNI

न मालूम कितने वाहनों के इंजन को बर्बाद कर चुका होगा नकली आयल, 2 हजार लीटर नकली इंजन आयल जप्त

न मालूम कितने वाहनों के इंजन को बर्बाद कर चुका होगा नकली आयल, 2 हजार लीटर नकली इंजन आयल जप्त

कटनी में दो हजार लीटर नकली इंजन आयल जप्त  किया गया है।

कटनी में लंबे समय से नकली इंजन आयल की शिकायत मिल रही थी। आज जब पुलिस ने कार्रवाई की तो सब हैरान रह गए। कटनी में दो फर्म नकली इंजन आयल बना कर बेच रहीं थीं। स्वाभाविक है न मालुम कितने वाहनों में यह नकली आयल जा कर इंजन को बर्बाद कर चुका होगा।

कोतवाली थाना अंतर्गत दो फर्मों पर कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई की है। इन दुकानों द्वारा नकली ऑयल ब्रांडेड कंपनियों के रैपर लगाकर बिक्री की जा रही थी। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपितों पर कार्रवाई की है। वहीं कुठला पुलिस ने भी दिल्ली से ऑयल बनाने वाली फर्म के मामले को जांच में लिया है

कोतवाली थाना प्रभारी अजय बहादुर सिंह ने बताया कि राजलक्ष्मी राज ट्रेडर्स जालपा वार्ड, चांडक चौक में दुकान स्थित मां दुर्गा ट्रेडर्स, इस तरह का कारोबार किया जा रहा था। नकली ऑयल बनाने वाली कंपनियों के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की है।

पुलिस ने कार्रवाई में दो हजार लीटर नकली ऑयल जब्त किया है। पुलिस की छापामार कार्रवाई अभी भी जारी है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक अजय ख्याली फर्म संचालित कर रहा था। इनके पास बिना बिल के नकली ऑयल जब्त किया गया है। इसके द्वारा कई कंपनियों के नाम से ऑयल बनाया जा रहा था।

इसी तरह तनवीर कुमार के राजलक्ष्मी ट्रेडर्स जालपा वार्ड कटनी में छापेमारी कार्रवाई की गई है। यहां पर जले ऑयल मंगाकर दूसरी कंपनी के नाम से ऑयल बनाकर बेचा जा रहा था। पुलिस को सूचना मिली कि पुरुषोत्तम गुरवानी मां दुर्गा ऑटो पार्ट्स मुक्तिधाम रोड भी ऑयल मंगाकर बेच रहा है। पुलिस ने इस मामले को भी जांच में लिया है। कार्रवाई में कोतवाली टीआइ अजय सिंह, बड़वारा थाना प्रभारी अंकित मिश्रा, उप निरीक्षक अशोक उपाध्याय, पलाश दुबे, श्रवण मिश्रा, सौरभ गौरी व अन्य स्टॉफ मौजूद रहा। टीआइ अजय सिंह ने बताया कि मिलावटखोर नकली ऑयल बनाकर बेच रहे हैं। इनके सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button