चित्तौडग़ढ़: राजस्थान के चितौडग़ढ़ में संजय लीला भंसाली फिल्म पद्मावती के विरोध में आज चित्तौडग़ढ़ किला बंद कर दिया गया तथा सर्वसमाज के लोग धरने पर बैठ गए। फिल्म पद्मावती के प्रदर्शन के विरोध में सर्वसमाज ने चेतावनी दी थी कि 16 नवंबर तक फिल्म पर बैन नहीं लगा तो 17 को किलाबंदी कर पर्यटकों का प्रवेश रोक दिया जाएगा। इसे लेकर गुरुवार को दिनभर आंदोलन से जुड़े लोग सक्रिय रहे। पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा के इंतजाम किए है।
पर्यटकों के लिए किला रहेगा बंद
सर्वसमाज के आंदोलन से जुड़े जौहर स्मृति संस्थान के अध्यक्ष उम्मेद सिंह धौली के अनुसार आज किला पर्यटकों के लिए बंद रहेगा हालांकि किले में रहने वालों की आवाजाही जारी है। रेलवे ने शाही ट्रेन के पर्यटकों को सीधे उदयपुर ले जाने का निर्णय लिया है। राजपूत समाज की महिलाओं ने दुर्ग पर आक्रोश दिखाया तथा तलवारें भी लहराई। महिलाओं ने किले के नीचे बने जौहर भवन में वेदियों में ज्वाला प्रज्जवलित की तथा तलवारें लिए किले पर पहुंच गईं एवं जौहर स्थली पर प्रदर्शन किया। यह पहला मौका है कि चितौडगढ़ दुर्ग आंदोलन के कारण बंद किया गया।