जबलपुर/कटनी। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने भाजपा की मध्यप्रदेश इकाई को टि्वटर पर टैग करते हुए बताया कि जबलपुर के बनर्जी एवं मिश्रा परिवार का भारतीय जनता पार्टी संगठन में क्या योगदान है और दोनों परिवार राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा से विवाह संबंध के कारण पावर में नहीं आए हैं, बल्कि पहले से ही महत्वपूर्ण है।
1) मैं पिछले कुछ दिनों से मध्यप्रदेश में हूँ तब से एक विषय मेरी जानकारी में आया जिसपर मैं कुछ जानकारी आपसे साझा कर रही हूँ । @BJP4MP
— Uma Bharti (@umasribharti) September 5, 2021
जबलपुर का बनर्जी परिवार ने जनसंघ के समय से योगदान दिया
सुश्री उमा भारती ने ट्विटर पर लिखा कि ‘मैं पिछले काफी दिनों से मध्यप्रदेश में हूं। तब से एक विषय मेरी जानकारी में आया, जिस पर मैं कुछ जानकारी आपसे साझा कर रही हूं। ‘जबलपुर के बनर्जी परिवार का जनसंघ के समय से पार्टी के आधार को व्यापक करने में योगदान रहा है। श्रीमती जयश्री बनर्जी जी जबलपुर से सांसद रही हैं तथा आपातकाल के समय पर इस परिवार को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ा।
2) जबलपुर के बैनर्जी परिवार का जनसंघ के समय से पार्टी के आधार को व्यापक करने में योगदान रहा है । श्रीमती जयश्री बैनर्जी जी जबलपुर से सांसद रही हैं तथा आपातकाल के समय पर इस परिवार को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ा ।
— Uma Bharti (@umasribharti) September 5, 2021
आपको बता दें कि जबलपुर के इस परिवार का कटनी से नाता गहरा रहा है श्रीमती जय श्री बैनर्जी पति सुभाष जी के भाई विभाष चन्द्र बैनर्जी कटनी के रहने वाले हैं। वे यहां से विधायक तथा मंत्री भी रह चुके हैं।
3) जबलपुर की श्रीमती कान्ति रावत मिश्रा तीस साल से @BJP4India में हैं तथा @BJP4India में कई पदों पर रही हैं ।
— Uma Bharti (@umasribharti) September 5, 2021
जब बेटी मल्लिका का विवाह जेपी नड्डा से हुआ तब वो विद्यार्थी परिषद में थे
सुश्री भारती ने लिखा है कि बैनर्जी परिवार की बेटी तथा विद्यार्थी परिषद की कार्यकर्ता मल्लिका बनर्जी का विवाह हमारे आज के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से हुआ है। उन्होंने कहा कि यह विवाह विद्यार्थी परिषद के वरिष्ठजनों के प्रस्ताव पर हुआ और श्री नड्डा विवाह के समय भाजपा में नहीं विद्यार्थी परिषद में थे।
5) इसी प्रकार से मध्यप्रदेश के भाजपा के अध्यक्ष श्री @vdsharmabjp का विवाह श्रीमती कान्ति रावत मिश्रा के बेटी से तीन साल पहले हुआ ।
6) आज से बीस साल पहले जब कांती प्रदेश में भाजपा की पदाधिकारी थी उस समय श्री @vdsharmabjp जी भाजपा में नही बल्कि विद्यार्थी परिषद में थे ।
— Uma Bharti (@umasribharti) September 5, 2021
श्रीमती कांति रावत मिश्रा 30 साल से भाजपा में हैं
इसी तरह जबलपुर की श्रीमती कांति रावत मिश्रा 30 साल से भाजपा में हैं तथा कई पदों पर रही हैं। प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा का विवाह श्रीमती कांतिरावत मिश्रा की बेटी से तीन साल पहले हुआ। आज से 20 साल पहले श्रीमती कांति प्रदेश में भाजपा की पदाधिकारी थीं और उस समय श्री शर्मा भी भाजपा में नहीं, बल्कि विद्यार्थी परिषद में थे।
हक़ीक़त इसके विपरीत हैं । दोनो परिवार का योगदान बहुत लम्बे समय से @BJP4India के लिए रहा हैं । तथा यह हाल का संयोग हैं की इन परिवारों की बेटियों के विवाह @BJP4India के नेताओं से हुए हैं । इसको ग़लत तरीक़े से दुष्प्रचारित करना निन्दनीय हैं ।
— Uma Bharti (@umasribharti) September 5, 2021
बनर्जी और मिश्रा परिवार की हैसियत जेपी नड्डा और वीडी शर्मा के कारण नहीं
सुश्री भारती ने सिलसिलेवार ट्वीट में लिखा है, मध्यप्रदेश में कुछ दिनों से कुछ घिनौनी और ओछी मानसिकता वाले लोगों ने यह दुष्प्रचार करने का असफल प्रयास किया कि बनर्जी परिवार एवं मिश्रा परिवार की भाजपा में हैसियत इन दोनों के रिश्तेदारी के कारण हैं। हकीकत इसके विपरीत है। दोनों परिवार का योगदान बहुत लंबे समय से भाजपा के लिए रहा है। तथा यह हाल का संयोग है कि इन परिवारों की बेटियों के विवाह भाजपा के नेताओं से हुए हैं। इसको गलत तरीके से दुष्प्रचारित करना निंदनीय है।