HOMEKATNI

प्रदेश में सुख, शांति एवं समृद्धि के लिए CM शिवराज सिंह ने भेजी हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में चादर, अकीदतमंदों ने की जियारत

Katni Peerbabaa: हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती

कटनी। मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा कटनी पीरबाबा ( हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाहआले की दरगाह)  भेंट स्वरूप पूरे प्रदेश की सुख शांति एवं समृद्धि के लिए चादर शरीफ पूर्व राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त एस. के.मुद्दीन के द्वारा भेजी गई ।

प्रदेश में सुख, शांति एवं समृद्धि के लिए CM शिवराज सिंह ने भेजी हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में चादर, अकीदतमंदों ने की जियारत प्रदेश में सुख, शांति एवं समृद्धि के लिए CM शिवराज सिंह ने भेजी हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में चादर, अकीदतमंदों ने की जियारत

जिस पर आज कटनी पीरबाबा में जियारत (दर्शन) के लिए चादर शरीफ को लाया गया। कटनी में इस मौके पर उपस्थित निवर्तमान महापौर शशांक श्रीवास्तव, पूर्व जिला उपाध्यक्ष अर्पित पोद्दार, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की पूर्व राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य  शाहिद सिद्दीकी, महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष शमीम बानो, किसान मोर्चा मीडिया प्रभारी डॉक्टर शिव प्रकाश चक्रवर्ती, पूर्व जिला महामंत्री तारिक हुसैन, पूर्व जिला उपाध्यक्ष अब्दुल कादिर, पीर बाबा कमेटी के अध्यक्ष जनाब तनवीर खान, अंजुमन इस्लामिया ट्रस्ट के अध्यक्ष कैश अहमद (लिप्पू भाई ), हाजी ओवैस अहमद, अकील सिद्दीकी, अमित शर्मा, सादिक खान, मोहम्मद इमरान सिद्दीकी, मोहम्मद इरफान सिद्दीकी, अनमोल सिंह, सागर सिंह, भाजपा नेता सुहेल अली वह सैकड़ों अकीदत मंद (श्रद्धालुओं) ने चादर शरीफ की जियारत की व पूरे प्रदेश शहर कटनी के कामयाबी सुख शांति के लिए दुआएं मांगी। मुख्यमंत्री के संदेश को निवर्तमान महापौर ने यहां उपस्थित लोगों को सुनाया।

https://news24you.com/web-stories/cm-shivraj-singh-ne-sent-dargah-in-sheet

Related Articles

Back to top button