पटना, बिहार ऑनलाइन डेस्क। प्यार में धोखा खाए लोगों को देवदास बनते तो देखा होगा, लेकिन एक युवक ने गर्लफ्रेंड की बेवफाई की भी ब्रांडिंग (Branding of Cheating in Love) कर पैसे कमाने शुरू कर दिए हैं। जी हां, उसने ‘बेवफा चायवाला’ (Bewafa Chaiwala) नाम से दुकान खोल दी है। पटना के व्यस्त बोरिंग कैनाल रोड के किनारे उसके ठेले पर प्रेम व बेवफाई की चाय पीने के लिए भीड़ उमड़ती है। आगे वह अपने दोस्तों के साथ इस दुकान की पूरी चेन बनाने वाला है। खास बात यह है कि यहां प्रेमी जोड़ों से लेकर प्यार में धोखा खाए लोगों तक के लिए अलग-अलग चाय अलग-अलग मूल्य पर उपलब्ध है।
चाय एक, पर अलग-अलग नाम व दाम
चाय की दुकानों में यह जरा हटकर है। इसमें इसमें चायवाले की निजी जिंदगी का दर्द भी समाया हुआ है। यहां प्यार में धोखा खाए लोगों को चाय में छूट दी जाती है तो प्रेमी जोड़ों से 15 रुपये कीमत ली जाती है। प्यार में धोखा मिला है तो चाय 10 रुपये में मिल जाएगी। कुल्हड़ में दी जाने वाली एक ही स्पेशल चाय, लेकिन अलग-अलग लोगों के लिए अलग-अलग मूल्य के बावजूद ग्राहकाें को काई ऐतराज नहीं है। वे शौक से चाय पीते हैं, साथ ही दुकान के नाम के पीछे के राज को जानने की कोशिश करते हैं और चले जाते हैं। यह सिलसिला करीब दो महीने से चल रहा है।