कैमोर। फेसबुक के जरिए कैमोर निवासी एक किशोरी को अपने प्रेमजाल में फंसाकर उसका अपहरण कर लेने वाले आरोपी युवक को कैमोर पुलिस ने फेसबुक की मदद से ही गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। भोपाल निवासी उक्त युवक के कब्जे से अपह्त किशोरी को बरामद कर लिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कैमोर निवासी किशोरी पिछले दिनों एकाएक लापता हो गई। परिजनों ने रिश्तेदारों और परिचितों के बीच किशोरी का पता लगाने का प्रयास किया लेकिन उसका कहीं पता नहीं लगा। अंततः पुलिस को किशोरी के गुम होने की सूचना दी गई। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरूद्घ किशोरी के अपहरण का अपराध पंजीबद्घ कर उसकी तलाश प्रारंभ की। पुलिस ने सर्वप्रथम किशोरी की फेसबुक को खंगाला जिसमें उसके गौरव नामक एक युवक से नजदीकी संपर्क होने की बात सामने आई। पुलिस ने गौरव सिंह नामक युवक की तलाश भी उसकी फेसबुक प्रोफाइल से शुरू की तो गौरव की एक अन्य युवक के साथ एक मोटर साइकल पर तस्वीर सामने आई। मोटर साइकल का नं. एमपी 04 एसआर 8795 दिखाई दिया जो भोपाल से संबंधित था। थाना प्रभारी राजेश तिवारी के निर्देशन में एक टीम भोपाल भेजी गई जिसमें मोटर साइकल क्रमांक एमपी 04 एसआर 8795 के मालिक का पता लगाया गया। मालिक का पता लगते ही उससे गौरव सिंह के बारे में पूछताछ की गई। गौरव का पता ठिकाना मालुम होते ही पुलिस ने संबंधित पते पर दबिश दी तो आरोपी युवक घर में ही मिला किशोरी भी उसके साथ थी। आरोपी युवक को गिरफ्तार करके पुलिस अपने साथ कैमोर ले आई। आरोपी के विरूद्घ धारा 366, 376 (2) के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया।