HOME

बड़वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना मरीजों को मिलेगी सेंट्रल सिस्टम से ऑक्सीजन

स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूरे अस्पताल में सेन्ट्रल ऑक्सीजन सिस्टम लगाया गया है

बड़वारा। बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में भी संक्रमण के मरीज पाए जा रहे हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़वारा में सांसद हिमाद्री सिंह के प्रयास से स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूरे अस्पताल में सेन्ट्रल ऑक्सीजन सिस्टम लगाया गया है जिसमें 15    ऑक्सीजन बैड तैयार हुए हैं।

सांसद प्रतिनिधि पद्मेश गौतम ने बताया कि आगामी 3 दिनों में समुचित रूप ऑक्सीजन सिस्टम प्रारंभ हो जाएंगे।

इसी तरह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उमरियापान में भी शीघ्र ही सेन्ट्रल ऑक्सीजन सिस्टम से 15 बैड तैयार किए जाएंगे।

बड़वारा में  सेनेटाइजेशन हुआ
तहसील मुख्यालय बड़वारा में सांसद हिमाद्री सिंह के निर्देश पर जे.के.सीमेंट प्लांट द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र,पुलिस थाना सहित सभी शासकीय कार्यालय एवं पूरे कस्बे में सेनेटाइजर वाहन से छिड़काव किया गया।

इस दौरान सांसद प्रतिनिधि पद्मेश गौतम,जिला पंचायत सदस्य धीरेन्द्र सिंह,विजेन्द्र प्रताप सिंह,सुभम श्रीवास जे के सीमेन्ट प्लांट से के.के.उपाध्याय सहित अन्य नागरिक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button