Jharkhand: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की विधायक और सीएम पद खतरे में है। ऑफिस ऑफ प्रॉफिट (लाभ के दोहरे पद) के मामले में चुनाव आयोग ने राज्यपाल को अपनी रिपोर्ट भेज दी है। कहा जा रहा है कि राज्यपाल ने हेमंत सोरेन को अयोग्य ठहराए जाने पर मुहर लगा दी है। हालांकि अभी इसका औपचारिक ऐलान नहीं किया गया है। मााना जा रहा है कि दोपहर तक ऐलान हो जाएगा। यदि ऐसा होता है तो उनकी विधायकी जा सकती है। यह मामला मुख्यमंत्री रहते एक खदान आवंटित करना और शैल कंपनियां बनाकर उसका गलत तरीके से लाभ उठाने से जुड़ा है। हालांकि हेमंत सोरेन की तरफ से हाई कोर्ट में इसे याचिका दायर की गई है।
ED ने हेमंत सोरेन के करीबी प्रेम प्रकाश को किया गिरफ्तार, इनके यहीं मिली थीं AK-47
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के कथित करीबी सहयोगी प्रेम प्रकाश को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार कर लिया है। ईडी ने उनके आवास से 2 एके 47 राइफलें बरामद की थी। ईडी ने यह कार्रवाई झारखंड के खनन घोटाले के सिलसिले में की। इसमें खनन सचिव पूजा सिघल को ईडी पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। प्रेम प्रकाश के यहां छापे में ईडी को दो एके-47 राइफलों के साथ ही 60 कारतूस भी मिले।
वैसे झारखंड पुलिस ने इन राइफलों पर अपना दावा करते हुए कहा कि दो आरक्षियों ने बारिश के कारण इन राइफलों को प्रेम प्रकाश के यहां रख दिया था। इन दोनों आरक्षियों को निलंबित भी कर दिया गया है। लेकिन ईडी झारखंड पुलिस की इस सफाई से संतुष्ट नहीं है। ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जहां से राइफलें बरामद की गई हैं, वहां से थाना महज 50 मीटर की दूरी पर है। ऐसे में आरक्षियों को बारिश की स्थिति में राइफलें थाने में जमा करानी चाहिए थीं। उन्होंने कहा कि प्रेम प्रकाश एके-47 राइफलों का इस्तेमाल किस लिए करता था, इसकी जांच की जाएगी। इस मामले में ईडी ने झारखंड के अलावा प्रेम प्रकाश से जुड़े बिहार और तमिलनाडु के ठिकानों की भी तलाशी ली।
-
उर्वरक विक्रय केन्द्रों में खाद उपलब्धता का नियमित निरीक्षण नहीं करने और कर्मचारियों की केन्द्रवार ड्यूटी नहीं लगाने पर तीन अधिकारियों को नोटिस जारी -
प्रभात फेरी के माध्यम से दीवाली नृत्य पुरूस्कार वितरण -
कटनी के लीड शासकीय तिलक कॉलेज को बनाया जाए ऑटोनोमस,एनएसयूआई ने हस्ताक्षर अभियान से की मुहिम की शुरुआत -
आउट सोर्स कर्मचारियों की 07 सूत्रीय मांगों को लेकर मप्र लघु वेतन कर्मचारी संघ ने सौंपा ज्ञापन -
विधायक एवं निगमाध्यक्ष की मौजूदगी में 68वीं राज्य स्तरीय शालेय 17 वर्ष बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ -
राजस्व महाअभियान के अंतर्गत जिले के गांव – गांव में लगाए जा रहे शिविर -
स्वरोजगार स्थापित करने विद्यार्थी जैविक खेती अपनाएं: डॉक्टर बाजपेई