बस यही बचा था: दुल्हनों की मांग को लेकर कुंआरे पहुंचे कलेक्टर ऑफिस, सौंपा ज्ञापन

बस यही बचा था: दुल्हनों की मांग को लेकर कुंआरे पहुंचे कलेक्टर ऑफिस, सौंपा ज्ञापन

बस यही बचा था: दुल्हनों की मांग को लेकर कुंआरे पहुंचे कलेक्टर ऑफिस, सौंपा ज्ञापन ।  रोज आपको कई तरह की खबरें  सुनने या पढने को मिलती हैं। लेकिन यह खबर कुछ अजब जिंन्‍दगी की है।

महाराष्ट्र के सोलापुर से कुंआरों के जुलूस की चौंकाने वाली खबर आई है। बुधवार को शहर के कुंआरे युवकों ने शादी की पोशाक पहनकर और घोड़ी पर सवार होकर जुलूस निकाला। उन्होंने कलेक्टर कार्यालय जाकर ज्ञापन दिया और उनके लिए दुल्हनों के इंतजाम की मांग की।

Yogi ki shadi : योगी को तोहफे में म‍िला बुलडोजर, प‍िता बोले- बेटी को देना था कुछ खास

दरअसल, देश के कई हिस्सों में स्त्री पुरुष अनुपात गड़बड़ा गया है। इस कारण युवक-युवतियों की शादियां नहीं हो रही हैं। बुधवार को सोलापुर के एक संगठन ने ‘दुल्हन मोर्चा’ निकाला। इसमें कई कुंआरे दूल्हे की वेशभूषा में घोड़े पर सवार होकर बैंड बाजों के साथ सोलापुर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। उन्होंने वहां अधिकारियों को ज्ञापन देकर उनके लिए दुल्हनों के इंतजाम की मांग की।

Exit mobile version