बॉलीवुड में फिर CORONA का ख़ौफ़, करीना तथा अमृता हुई पॉजिटिव

बॉलीवुड में CORONA का फिर ख़ौफ़, करीना तथा अमृता हुई पॉजिटिव

Corona Updats एक्ट्रेस करीना कपूर और अमृता अरोड़ा कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं। दोनों ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। करीना और अमृता के सुपर स्प्रेडर होने की आशंका है, क्योंकि दोनों एक्ट्रेस पिछले कुछ दिनों में बॉलीवुड की कई पार्टियों में गई थीं। करीना के पिता रणधीर कपूर ने बताया, “रविवार को करीना का कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया। डॉक्टर ने कहा है कि वे एसिम्पटोमेटिक हैं। हालांकि, अब करीना बेहतर महसूस कर रही हैं। दोनों बच्चे भी करीना के साथ ही हैं और वे होम क्वारैंटाइन हैं।”

करीना ने अपनी गर्ल गैंग के साथ 7 दिसंबर को पार्टी की थी। इस पार्टी में उनके साथ उनकी बहन करिश्मा कपूर, मलाइका अरोड़ा भी शामिल हुई थीं। अनिल कपूर की बेटी रिया कपूर के घर प्री क्रिसमस बैश हुआ था, जिसमें करिश्मा कपूर, मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर, मसाबा गुप्ता भी मौजूद थे।

देश में ओमिक्रोन के छह नए मामले सामने आए हैं। चार नए केस राजस्‍थान में जबकि दो मामले महाराष्‍ट्र में पाए गए हैं। इसके साथ ही राजस्‍थान में ओमिक्रोन के मामलों की संख्‍या बढ़कर 13 हो गई है। ओमिक्रोन के संक्रमितों की संख्‍या के लिहाज से राजस्‍थान देश में दूसरे नंबर पर है जबकि 20 मामलों के साथ महाराष्‍ट्र नंबर वन पोजिशन पर बना हुआ है। देश में कोरोना का यह नया वैरिएंट केंद्र शासित चंडीगढ़ के अलावा सात राज्‍यों में फैल चुका है। नए आंकड़ों के साथ ही देश में ओमिक्रोन के संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 44 हो चुकी है।

लातूर और पुणे में ओमिक्रोन के केस

महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि लातूर और पुणे में ओमिक्रोन के एक एक केस पाए गए हैं। वहीं जयपुर के सीएमएचओ नरोत्तम शर्मा ने बताया कि एक ही परिवार के चार सदस्यों को कोरोना के नए वैरिएंट से संक्रमित पाया गया है। आदर्श नगर जनता कालोनी (Adarsh Nagar Janata Colony) में रहने वाले इस परिवार के सदस्‍यों की दक्षिण अफ्रीका से लौटने के बाद जांच की गई थी। परिवार के अन्‍य सदस्य भी संक्रमित यात्रियों के संपर्क में आए थे। पहले पांच लोग ओमि‍क्रोन से संक्रमित पाए गए थे। अब बाकी चार लोगों की रिपोर्ट भी पाजिटिव पाई गई है।

जीनोम जांच के लिए भेजे नमूने

समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक जयपुर में पिछले कुछ दिनों में विदेश से लौटे लोगों की जीनोम जांच की रिपोर्ट आनी बाकी है। इसमें यूक्रेन से लौटे चार लोग, जर्मनी से लौटे एक परिवार के चार सदस्य और अमेरिका से लौटे दो व्यक्ति शामिल हैं। इन लोगों के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। अब तक राजस्थान और महाराष्ट्र के अलावा गुजरात और कर्नाटक में तीन-तीन, दिल्ली में दो, चंडीगढ़, केरल और आंध्र प्रदेश में ओमिक्रोन के एक-एक मरीज मिले हैं।

पुडुचेरी में टीकाकरण अनिवार्य

रविवार को केरल, आंध्र प्रदेश और चंडीगढ़ में इस नए वैरिएंट के पहले मामले सामने आए, जबकि महाराष्ट्र और कर्नाटक में भी एक-एक और केस पाए गए। ये सभी पांच मरीज हाल ही में विदेश से लौटे थे। कोरोना के इस नए वैरिएंट को लेकर राज्‍यों की ओर से खास सतर्कता बरती जा रही है। केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में रविवार को अनिवार्य टीकाकरण प्रभावी हो गया है। अब हर समय लोगों को टीकाकरण का प्रमाणपत्र साथ रखना होगा। इसके नहीं मिलने पर लोगों को दंडित किया जाएगा।

देश में कोरोना की स्थिति

24 घंटे में नए मामले 7,350

कुल सक्रिय मामले 93,456

24 घंटे में टीकाकरण 19.10 लाख

कुल टीकाकरण 133.83 करोड़

वहीं कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाली की संख्या पिछले कुछ दिनों से 10 हजार से नीचे बनी हुई है। हालांकि ओमिक्रोन वैरिएंट के मामले धीरे-धीरे बढ़ रहे है जो चिंता का कारण है। सक्रिय मामले भी डेढ़ साल बाद सबसे कम 91,456 रह गए हैं जो कुल मामलों का 0.26 प्रतिशत है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 7,350 नए मामले मिले हैं और 202 मरीजों की जान गई है। इस दौरान आठ सौ से ज्यादा सक्रिय केस भी कम हुए हैं। मरीजों के उबरने की दर में सुधरी है और मृत्युदर स्थिर बनी हुई है।

Exit mobile version