ब्लू व्हेल गेम: यह गेम पिछले दो महीने में काफी लोकप्रिय हुआ है। इसमें बच्चों को 50 चैलेंस दिए जाते हैँ। इनमें खुद को नुकसान पहुंचाना, डरावनी फिल्में देखना समेत कई टास्क दिए जाते हैं। इन टास्क को करते समय उनसे फोटो भी मांगी जाती है। सबसे अहम बात की इस गेम का आखिरी टास्क सुसाइड होता है। इस चैलेंज ने अब तक कई बच्चों की जान ली है।
द पास आउट चैलेंज: इसे चोकिंग गेम कहा जाता है। इसके तहत एक दूसरे का गला दबाना होता है। बच्चे अपना या एक-दूसरे का गला तब तक घोंटते हैं जब तक वो बेहोश न हो जाए। इस गेम से अब तक अमेरिका में 250 से 1000 तक बच्चों की जान जा चुकी है।
द सॉल्ट ऐंड आइस चैलेंज: टीनेजर्स को अपनी हाथ या पैर पर नमक रखकर उसपर बर्फ रखने को कहा जाता है। नमक के चलते टैंम्प्रेचर -26 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाता है। इससे खतरनाक बर्न्स और फ्रॉस्टबाइट्स हो जाते हैं।
द फायर चैलेंज: इस गेम में युवाओं को खुद को आग लगानी होती है। इस टास्क को करते समय यूजर्स को वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर पोस्ट करनी होती है। न्यूयॉर्क में ऐसी ही एक घटना हुई है जिसमें एक 15 साल के बच्चे ने खुद को आग लगा दी। वहीं, एक और बच्चे ने इस टास्क को किया और जब उससे पूछा गया कि उसने ऐसा क्यों किया तो उसका जबाव था कि उसे कुछ नहीं पता।
द कटिंग चैलेंज: यह गेम भी टीनेजर्स के बीच काफी लोकप्रिय हुआ था। इसमें बच्चे खुद की बॉडी पर कट लगाते हैं और उसकी फोटो लेकर अपलोड करते हैं।