Passport PCC पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट (पीसीसी) की मांग में अप्रत्याशित वृद्धि को दूर करने के लिए सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। विदेश मंत्रालय ने बुधवार 28 सितंबर 2022 से पूरे भारत में सभी ऑनलाइन पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्रों (पीओपीएसके) में पीसीसी सेवाओं के लिए आवेदन करने की सुविधा को शामिल करने का निर्णय लिया है।
सरकार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि विदेश मंत्रालय पीसीसी आवेदन सुविधा को सभी पीओपीएस केंद्रों पर उपलब्ध करवाएगी। सरकार के इस फैसले से ना केवल रोजगार के लिए विदेश जाने वालों बल्कि पढ़ाई के लिए विदेश जाने वालों, लॉन्ग टर्म वीजा हासिल करने वालों और इमिग्रेशन प्रक्रिया पूरी करने की इच्छा रखने वालों को मदद मिलेगी।