बड़ी खबर: जबलपुर में करीब एक माह बाद कोरोना से बड़ी राहत, डबल डिजिट में मिले पॉजिटिव, आज संक्रमितों की संख्या 82
जबलपुर में पिछले एक माह के बाद कोरोना से बड़ी राहत मिली है
जबलपुर में पिछले एक माह के बाद कोरोना से बड़ी राहत मिली है। जबलपुर में आज कोरोना संक्रमित का आंकड़ा डबल डिजिट में आ गया। जबलपुर जिले में आज मंगलवार को कोरोना संक्रमित मरीज 82 मिले। आज के दिन डिस्चार्ज किये गए व्यक्तियों की संख्या 272 है।