- DA में और 3 फीसदी की बढ़ोतरी
- अब 28 फीसदी से बढ़कर 31 फीसदी हुआ डीए
- केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारियों को खुशखबरी
कितना बढ़ जाएगा डीए
कैबिनेट की मंजूरी के बाद जब यह आदेश लागू हो जाएगा तो आज की बढ़ोतरी के बाद अब डीए 31 फीसदी हो जाएगा. इस साल जुलाई में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते तथा महंगाई राहत (डीआर) दर एक जुलाई से प्रतिशत 11 अंक की वृद्धि का फैसला किया था. इससे डीए की नई दर 17 प्रतिशत से बढ़कर 28 प्रतिशत हो गई थी. वहीं, आज डीए में तीन फीसदी की बढ़ोतरी के साथ डीए की नई दर 31 फीसदी हो गई है यानी कि केंद्रीय कर्मचारियों को उनके बेसिक पे का 31 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा.
कब से मिलेगा फायदा
यह नई दरें 1 जुलाई, 2021 से लागू होंगी. बेसिक पे और पेंशन के मौजूदा 28% पर यह 3% अतिरिक्त देय होगा. इस निर्णय से केंद्र सरकार के 47.14 लाख कर्मचारियों और 68.62 लाख पेंशनधारियों को लाभ मिलेगा. इससे केंद्र सरकार के ख़ज़ाने पर हर वर्ष 9,488.70 करोड़ रुपये का भार आएगा.
-
उर्वरक विक्रय केन्द्रों में खाद उपलब्धता का नियमित निरीक्षण नहीं करने और कर्मचारियों की केन्द्रवार ड्यूटी नहीं लगाने पर तीन अधिकारियों को नोटिस जारी -
प्रभात फेरी के माध्यम से दीवाली नृत्य पुरूस्कार वितरण -
कटनी के लीड शासकीय तिलक कॉलेज को बनाया जाए ऑटोनोमस,एनएसयूआई ने हस्ताक्षर अभियान से की मुहिम की शुरुआत -
आउट सोर्स कर्मचारियों की 07 सूत्रीय मांगों को लेकर मप्र लघु वेतन कर्मचारी संघ ने सौंपा ज्ञापन -
विधायक एवं निगमाध्यक्ष की मौजूदगी में 68वीं राज्य स्तरीय शालेय 17 वर्ष बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ -
राजस्व महाअभियान के अंतर्गत जिले के गांव – गांव में लगाए जा रहे शिविर -
स्वरोजगार स्थापित करने विद्यार्थी जैविक खेती अपनाएं: डॉक्टर बाजपेई