भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने अपने खजुराहो-पन्ना संसदीय क्षेत्र में 75 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर मशीनें भेजी है। संसदीय क्षेत्र के छतरपुर, पन्ना एवं कटनी जिले में अलग-अलग 25-25 मशीनें प्रदेश अध्यक्ष के प्रतिनिधि के रूप में पार्टी के जिलाध्यक्ष एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि ने कलेक्टर को सौंपी।
कटनी में 25 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर मशीनों को प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के प्रतिनिधि के रूप में पार्टी के जिलाध्यक्ष रामरतन पायल ने कलेक्टर को सौंपी। इस अवसर पर महापौर शंशाक श्रीवास्तव, पूर्व जिलाध्यक्ष पीतांबर टोपनानी, चेतन हिन्दुजा एवं युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष मृदुल द्विवेदी मौजूद थे। कटनी में दी गयी 25 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर मशीनों में से 20 मशीन सायना स्कूल स्थित सांसद कोविड केयर सेंटर तथा 5 मशीन बाबा माधव शाह अस्पताल को कलेक्टर ने आवंटित किया।
इसी प्रकार पन्ना में जिला चिकित्सालय में 25 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर मशीनें प्रदेश अध्यक्ष द्वारा भेजी गयी। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पन्ना डॉ. आरएस पाण्डे एवं सिविल सर्जन डॉ. उपाध्याय एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।
इसी प्रकार छतरपुर जिले में प्रदेश अध्यक्ष द्वारा भेजी गयी 25ऑक्सीजन कन्संट्रेटर मशीनें राजनगर विधानसभा के खजुराहो, लवकुश नगर, चंदला एवं गौरीहार स्वास्थ्य केन्द्रों में भेजी गयी। खजुराहो सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्रदेश अध्यक्ष के प्रतिनिधि के रूप में भाजपा नेता संजय रैकवार, अनुज कुमार शुक्ला, भैया अचनार, विजय राज, रविन्द्र पाठक एवं मोहिनी सेन ने तहसीलदार विजय कुमार सेन को ऑक्सीजन कन्संट्रेटर मशीनें सौंपी। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं अस्पताल स्टाफ उपस्थित थे।
प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि इस महामारी के दौर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधिगण तन, मन, धन से सेवा कार्यो में जुटे है, ताकि इस विपदा के घडी में जनता को राहत मिल सके। उन्होंने बताया कि आगे भी संसदीय क्षेत्र के लिए वे और लगातार स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने में लगातार प्रयास करते रहेंगे।