भारत बायोटेक ने Ocugen से किया करार ,अमेरिका में भारतीय Corona Vaccine की गूंज

नई दिल्ली: भारत की दिग्गज फार्मा कंपनी भारत बायोटेक (Bharat Biotech) अब अमेरिका के लिए भी कोरोना की वैक्सीन (Corona Vaccine) तैयार करेगी. इसके लिए भारत बायोटेक ने अमेरिका की फार्मा कंपनी Ocugen के साथ करार किया है. 

फेज 1 और 2 के परीक्षणों से बहुत खुश: Ocugen

Ocugen के सह-संस्थापक और चेयरमैन डॉक्टर शंकर मुसुनरी ने कहा, ‘हमें भारत बायोटेक के साथ मिलकर कोरोना वैक्सीन  को अमेरिकी बाजार में लाने की खुशी है. COVAXIN  के फेज 1 और फेज 2 परीक्षणों के नतीजों से हम बहुत खुश हैं. साथ ही भारत में फेज 3 परीक्षणों की प्रगति के लिए भी प्रोत्साहित हैं.’

अमेरिकी कंपनी के साथ जुड़ने से उत्साहित: भारत बायोटेक

भारत बायोटेक (Bharat Biotech) के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर कृष्णा एला ने कहा,’Corona Vaccine का विकास और क्लीनिकल मूल्यांकन भारत में वैक्सीनेशन के लिए एक महत्वपूर्ण माइलस्टोन है. COVAXIN के विकास में दुनिया भर के कई देशों ने दिलचस्पी ली है. हम इसे अमेरिकी बाजार में उतारने के लिए Ocugen के साथ सहयोग को लेकर उत्साहित हैं.’

Exit mobile version