भोपाल और इंदौर समेत इन शहरों में 100 रुपये के पार हुआ एक लीटर पेट्रोल

भोपाल और इंदौर समेत इन शहरों में 100 रुपये के पार हुआ एक लीटर पेट्रोल

देश में कोरोना महामारी की बेकाबू दूसरी लहर के बीच पेट्रोल-डीजल के दाम भी लगातार बढ़ रहे हैं। पेट्रोल और डीजल की आसमान छूती कीमतों पर अब कोई नियंत्रण नहीं हैं। देश के कई शहरों में एक लीटर पेट्रोल के लिए ग्राहकों को 100 रुपये से ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं। सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज पेट्रोल की कीमत 22 से 25 पैसे तक बढ़ी है। वहीं डीजल की कीमत भी 24 से 27 पैसे तक बढ़ी है। बात अगर मध्यप्रदेश की करें, तो राजधानी भोपाल में, इंदौर में, अनूपपुर में और रीवा में पेट्रोल ने शतक पूरा कर लिया है। इसके अलावा राजस्थान के श्रीगंगानगर में भी तेल 100 रुपये के पार है। आइए जानते हैं इन शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत क्या है।

शहर पेट्रोल (प्रति लीटर में) डीजल (प्रति लीटर में)
भोपाल 100.08 रुपये 90.05 रुपये
इंदौर 100.16 रुपये 91.04 रुपये
रीवा 102.30 रुपये 92.73 रुपये
अनूपपुर 102.66 रुपये 93.33 रुपये
श्रीगंगानगर 102.96 रुपये 95.33 रुपये

देश के प्रमुख महानगरों की बात करें, तो आइए जानते हैं यहां आज पेट्रोल और डीजल की क्या कीमत है।

शहर पेट्रोल (प्रति लीटर में) डीजल (प्रति लीटर में)
दिल्ली 92.05 रुपये 82.61 रुपये
मुंबई 98.36 रुपये 89.75 रुपये
कोलकाता 92.16 रुपये 85.45 रुपये
चेन्नई 93.84 रुपये 87.49 रुपये

इन मानकों के आधार पर तय होती है कीमत
बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। इन्हीं मानकों के आधार पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं। डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं। वे खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं। पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है।

Exit mobile version