मणिपुर में JDU को झटका, 6 में से 5 विधायक BJP में शामिल

मणिपुर में JDU को झटका, 6 में से 5 विधायक BJP में शामिल

BJP in Manipur बीजेपी को छोड़कर हाल ही में बिहार में नीतीश कुमार की अगुवाई में महागठबंधन की सरकार सत्ता पर काबिज हुई है. इस झटके के बाद से बीजेपी भी राष्ट्रीय स्तर पर पूरी तरह सक्रिय नजर आ रही है और एक के बाद एक नीतीश कुमार की जेड़ीयू को तगड़े झटके भी दे रही है. बता दें कि अरुणाचल प्रदेश के बाद अब मणिपुर में भी जेडीयू विधायकों ने नीतीश कुमार का साथ छोड़कर बीजेपी का दामन थाम दिया है. JDU के 6 में से 5 विधायक BJP में शामिल हो गए हैं. इस दलबदल से जेडीयू सकते में है तो बिहार में बीजेपी काफी खुश नजर आ रही है.

बीजेपी सांसद और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी से बात की. सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार को  टेंशन है कि मणिपुर और अरूणाचल प्रदेश  में उनकी पार्टी (जेडीयू) विलीन हो गई है. . जदयू का या तो विलय होगा या पार्टी विलीन हो जाएगी. जदयू के पास विलय या विलीन यही दो विकल्प बचे भी हैं.

Exit mobile version