मण्डलायुक्त तथा अपर पुलिस महानिदेशक के द्वारा सड़क सुरक्षा माह का किया शुभारम्भ
प्रयागराज अनुराग दर्शन समाचार)। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी(प्रवर्तन) अल्का शुक्ला ने बताया कि आज प्रथम राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह दिनांक 21.01.2021 से 20.02.2021 का उ्दघाटन प्रदेश स्तर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा लखनऊ से किया गया। तदुपरान्त शासन के निर्देशों के क्रम में यह निर्देशित किया गया कि उक्त सड़क सुरक्षा माह का शुभारम्भ प्रत्येक जनपद में भी किया जाना है, जिसके क्रम में आज जनपद प्रयागराज में पुलिस लाइन के प्रांगण में प्रातः 11.00 बजे सड़क सुरक्षा माह का विधिवत प्रारम्भ मुख्य अतिथि अपर पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 प्रेम प्रकाश तथा मण्डलायुक्त प्रयागराज आर0 रमेश कुमार के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में पुलिस महानिरीक्षक, प्रयागराज जोन के0पी0सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के अतिरिक्त सम्मानित मीडिया के समस्त पत्रकार बन्धु, लोक निमार्ण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता श्री ए0के0द्विवेदी, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण,उ0प्र0राज्य सड़क परिवहन निगम, रेड क्रास,बस यूनियन के प्रतिनिधि, ट्रक यूनियन के प्रतिनिधि, आटो-टैम्पो टैक्सी यूनियन से विनोद चन्द्र दुबे तथा रघुनाथ द्विवेदी के साथ पुलिस विभाग के सभी वरिष्ठ अधिकारीगण तथा परिवहन विभाग से राजेश कुमार मौर्य, सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रयागराज, आर0के0सिंह सम्भागीय परिवहन अधिकारी(प्रवर्तन) प्रयागराज, सियाराम वर्मा सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन)प्रयागराज,भूपेश कुमार गुप्त सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी(प्रवर्तन) प्रयागराज प्रथम दल,सुरेश कुमार मौर्य सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी(प्रवर्तन) तृतीय दल, यात्रीकर अधिकारी,प्रयागराज एवं अन्य समस्त कर्मचारी उपस्थित थे। उक्त कार्यक्रम में प्रथम सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसका संचालन श्री आर0के0सिंह सम्भागीय परिवहनअधिकारी(प्रवर्तन)प्रयागराज द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अन्त में पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,प्रयागराज सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों/प्रतिनिधियों को आभार व्यक्त करते हुए सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत यातायात नियमों एवं संकेतों का पालन करने हेतु अनुरोध किया गया। अन्त में सड़क सुरक्षा से संबंधित प्रचार झण्डों/बैनर के साथ प्रचार वाहन तथा पुलिस बल के 50 मोटरसाइकिल सवारों तथा आम जनता के 25 से अधिक मोटर साइकिल चालकों को सड़क सुरक्षा जागरूकता से संबंधित बाइकोत्थान रैली को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वय द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। उक्त बाइकोत्थान रैली पुलिस लाइन प्रांगण, प्रयागराज से धोबीघाट चैराहा होते हुए सुभाष चैराहा पर समाप्त हुई। सुभाष चैराहे से पुलिस बल के 50 बाइक सवार गंगापार, यमुनापार एवं नगर के विभिन्न मार्गों पर प्रचार-प्रसार हेतु निकल गये। इस कार्यक्रम का मुख्य लक्ष्य माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा दिये गये सन्देश के अनुसार सड़क सुरक्षा के नियमों को जनजागरूकता के आधार पर जन-जन तक पहुंचाने के साथ सड़क सुरक्षा माह के उपरान्त कठोर प्रवर्तन कार्यवाही भी सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये गये।