Mp news| गिरते तापमान से अब लोगों के स्वास्थ्य पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है. मध्यप्रदेश में ठंड से 2 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में से एक शिवपुरी, तो दूसरा गुना का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि, कड़ाकेदार ठंड की वजह स इनकी मौत हो गई. इधर मौसम की बात करें, तो मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों तक बारिश की संभावना जताई है. कई जगह कोल्ड अटैक, तो कई जगहों पर मौसम विभाग ने चेतावनी भी दी है।
दिसंबर में सर्दी का सितम अपने शबाब पर है.मध्य प्रदेश में हाड़ कंपाने वाली सर्दी पड़ रही है. कई जिले शीतलहर की चपेट में है.जहां कड़कड़ाती ठंड पड़ रही है. ठंड के सितम से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. हालात ये हैं कि 31 शहरों में पारा 10 डिग्री से नीचे पहुंच गया है.प्रदेश में सबसे ठंडा पचमढ़ी 1.2 डिग्री दर्ज हुआ. तो उमरिया में भी हाड़कंपाने वाली सर्दी है उमरिया 1.3 डिग्री, गुना-2, सीधी-2.4, सागर-2.5, रायसेन-2.5 डिग्री, बैतूल-2.8, खजुराहो-3.6, श्योपुर-4 डिग्री, छिंदवाड़ा-4.2, ग्वालियर-4.4, दतिया-4.5, रीवा-4.0, खरगौन-4.8, जबलपुर-5 डिग्री, रतलाम-5, शाजापुर-5, टीकमगढ़-5 डिग्री, सिवनी-5.4, दमोह-5.5, राजगढ़-6 डिग्री और राजधानी भोपाल में न्यूनतम तापमान 5.9 डिग्री दर्ज किया गया है.