भोपाल: पेेनकार्ड लेकर रिटर्न न भरने वाले लोगों की मुसीबत खड़ी होने वाली है। एेसे करीब 60 हजार लोगों की छटनी करके आयकर विभाग ने नोटिस जारी किया है।
सूत्रों के मुताबिक भोपाल के दो मुख्य आयकर आयुक्त के क्षेत्राधिकार वाले भोपाल व आसपास के जिलों में करीब तीन लाख पेनकार्डधारी हैं। पिछले साल तक इनकी संख्या ढाई लाख से कम थी।
कुछ सालों में यह संख्या लगातार बढ़ रही है, लेकिन पेनकार्ड बनवाने के बाद बड़ी संख्या में लोग आयकर विभाग को रिटर्न ही जमा कराने से बचते हैं।
सूत्र बताते हैं कि भोपाल और आसपास के जिलों में करीब 60 हजार ऐसे पेनकार्डधारी हैं, जिनके आयकर रिटर्न विभाग को मिल नहीं रहे हैं। इन्हें विभाग ने नोटिस जारी कर दिए हैं।