मध्यप्रदेश : 10वीं 12वीं को छोड़कर इन सभी कक्षाओं की ऑनलाइन क्लास निरस्त

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (Madhya
Pradesh) में बढ़ते कोरोना को देखते हुए स्कूल शिक्षा
विभाग (School Education Department) ने बड़ा
फैसला लिया है। इसके तहत 1 मई से 31 मई 2021 तक
सभी ऑनलाइन क्लासेस (Online Classes) बंद रहेंगी।
सभी स्कूलों (MP School) में 1 से 8वीं, 9वीं व 11वीं
तक के कक्षाओं में ऑनलाइन कक्षाओं को निरस्त किया
गया है, लेकिन 10वीं व 12वीं की कक्षाएं संचालित होंगी।

इस संबंध में इस सबंध में लोक शिक्षण संचालनालय(DPI)
ने इस संबंध में मंगलवार को आदेश जारी किए हैं।इसमें
कहा गया है कि प्रदेश के मप्र बोर्ड (MP Board) से
संबंधित सरकारी व निजी (Government And Private
School), CBSE और ICSE बोर्ड के स्कूलों में एक माह
के लिए ऑनलाइन कक्षाएं बंद रहेंगी। डीपीआई आयुक्त
जयश्री कियावत ने कहा कि कोविड-19 के विस्तार से बच्चे
भयभीत हैं। इस कारण कुछ दिन ऑनलाइन कक्षाएं नहीं
संचालित की जाएंगी।

Exit mobile version