HOMEMADHYAPRADESH

मध्य प्रदेश के मंत्री भूपेंद्र सिंह कोरोना पाज‍िटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

शिवराज सरकार में नगरीय विकास और आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह (Urban Development and Housing Minister Bhupendra Singh) कोरोना पॉज‍िटिव (Corona Positive) पाए गए हैं

भोपाल । मध्य प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है। आए दिन मंत्री-विधायक इसकी चपेट में आ रहे है। अब शिवराज सरकार में नगरीय विकास और आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह (Urban Development and Housing Minister Bhupendra Singh) कोरोना पॉज‍िटिव (Corona Positive) पाए गए हैं। उन्‍होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने ट्वीट कर लिखा है कि मैंने आज रूटीन चेकअप कराया, जिसमें मेरी कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आयी है। मुझे कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं। लेकिन जो भी मेरे संपर्क में आये हों, सावधानी बतौर कृपया अपनी जांच करा लें। सतर्कता रखें, सुरक्षित रहें।

मध्यप्रदेश में कोरोना की स्थिति

मध्यप्रदेश में सोमवार को 12,686 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 5,11,990 हो गई है। सोमवार को कोरोना संक्रमित 88 मरीजों की मौत हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 5221 हो गया है। आज 11,612 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। अब तक प्रदेश में 4,14,235 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 92,534 मरीज एक्टिव हैं।

Related Articles

Back to top button