मध्य प्रदेश में कालेज छात्रों के लिए बड़ी खबर, 177 डिप्लोमा और 282 सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों शुरु होंगे

मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग (ने कॉलेज छात्रों को लेकर बड़ा फैसला किया है।

भोपाल। मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग (ने कॉलेज छात्रों को लेकर बड़ा फैसला किया है। इसके तहत कॉलेज छात्रों के लिए आगामी सत्र से 107 शासकीय महाविद्यालयों (Government MP College) में 177 डिप्लोमा और 282 सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों शुरु किए जाएंगे।इन पाठ्यक्रमों के माध्यमों से मध्य प्रदेश में उच्च शिक्षा को और अधिक रोजगारोन्मुखी(job oriented) बनाया जाएगा।

दरअसल, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव (Higher Education Minister Dr. Mohan Yadav) ने कहा कि ‘आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश’ अभियान के तहत आगामी सत्र से 107 शासकीय महाविद्यालयों में 177 डिप्लोमा और 282 सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों को प्रारंभ किया जा रहा है। विषय विशेषज्ञों द्वारा तैयार किए गए यह पाठ्यक्रम विद्यार्थियों (College Student) के कौशल विकास में मदद करेंगे। स्थानीय उद्योगों की आवश्यकता और विद्यार्थियों  को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से यह पाठ्यक्रम तैयार किए गए हैं। विद्यार्थियों को उद्योगों में इंटर्नशिप एवं अप्रेंटिसशिप की व्यवस्था भी की जाएगी।

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि विद्यार्थी महाविद्यालयों (College) में अपनी डिग्री करते हुए सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम कर सकते हैं। इनकी अवधि छह माह होगी। डिप्लोमा कोर्स(diploma course) एक साल की अवधि के होंगे और इन्हें अलग से करना होगा।इस सूची में 15 सर्टिफिकेट और 15 डिप्लोमा पाठ्यक्रम ऐसे हैं जो मध्य प्रदेश में पहली बार प्रारंभ किए जा रहे हैं।उच्च शिक्षा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (national education policy) के परिप्रेक्ष्य में चॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम लागू करने की भी तैयारी चल रही है।

पहली बार इन विषयों में प्रारंभ होंगे सर्टिफिकेट और डिप्लोमा पाठ्यक्रम

Exit mobile version