मप्र में 12421 नए केस, 86 मौतें, अच्छी खबर घट रहा पॉजिटिव रेट

मप्र में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 88,614 हो गई है और अबतक प्रदेश में मौतों का आंकड़ा 6,160 हो गया है। हालांकि पॉजिटिविटी रेट घट कर 18% हो गया है।

भोपाल। MP में कोरोना की दूसरी लहर लगातार तांडव मचा रही है। आए दिन 12 से 13 हजार के बीच केस मिल रहे है। पिछले 24 घंटे में 12421 नए कोरोना पॉजिटिव (Coronavirus) सामने आए है और 86 की मौत हो गई।  इसी के साथ मप्र में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 88,614 हो गई है और अबतक प्रदेश में मौतों का आंकड़ा 6,160 हो गया है। हालांकि पॉजिटिविटी रेट घट कर 18% हो गया है।

स्वास्थ्य विभाग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक इंदौर में 1,782, भोपाल में 1,584, ग्वालियर में 1020 और ग्वालियर में 870 नए संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 6 लाख 37 हजार 404 हो गई है। जबकि स्वस्थ्य हुए मरीजों की संख्या 5 लाख 42 हजार 632 हो गई है।कोरोना संक्रमण में मप्र पहले देश में सातवें स्थान पर था, अब वह चौदहवें स्थान पर आ गया है। प्रदेश का साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 19.8% है, वहीं रिकवरी रेट बढ़ कर 85.13% हो गया है।

इधर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  (CM Shivraj Singh Chauhan)  ने  जनता से अपील करते हुए कहा कि आगामी 15 मई तक सब कुछ बंद कर दें। जनता कर्फ्यू का कड़ाई से पालन करें और संक्रमण की चेन तोड़ दें। शादी विवाह आगे बढ़ा दें। जिस गाँव में एक भी कोरोना मरीज़ है, वहाँ मनरेगा (MANREGA) के कार्य बंद कर दें। मप्र में यदि कोरोना की तीसरी लहर आती है, तो उसके लिए भी हेल्थ इंफ़्रा तैयार किया जा रहा है।

Exit mobile version