कटनी। भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान कटनी में जिले के विभिन्न विकासखंडों के स्व सहायता समूह की महिलाओं को कृषि के साथ स्वरोजगार स्थापित करने के लिए प्रबंधक पवन कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में प्रशिक्षक रामसुख दुबे द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
ग्राम में उपलब्ध संसाधनों से कम लागत तकनीकी जीरो बजट फार्मिंग के अंतर्गत विभिन्न जैविक खादों एवं कीटनाशकों को बनाने तथा फसलों में उपयोग का तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया जिससे कृषि लाभ का धंधा बन सके। केंचुआ खाद एवं केंचुआ से वार्षिक आय फूल एवं पौध वर्धक के लिए वर्मीवाश जैविक कीटनाशक एवं गोमूत्र का विक्रय कर अतिरिक्त आय प्राप्त करने एवं स्वरोजगार स्थापित करने की जानकारी दी गई।
कृषि के साथ फूल फल औषधीय पौधे सब्जी उत्पादन पशुपालन मधुमक्खी पालन रेशम पालन मशरूम उत्पादन तथा वानकी आदि की तकनीकी जानकारी दी गई। प्रशिक्षण संपन्न कराने में कर्मचारी सुनील रजक अनुपम पांडे राजेश विश्वकर्मा एवं ओमप्रकाश तिवारी तथा अरुण रजक ने सहयोग किया।