इंदौर। समंस व वारंट तामीली में लापरवाही करने पर महिला जज ने कई थाना प्रभारियों को सजा दे दी। देरी से कोर्ट पहुंचने वाले मुंशियों को कटघरे के पास खड़ा कर दिया। समय पर गवाहों को पेश नहीं करने पर टीआई को तलब कर लिया।
रुआंसे होकर डीआईजी के पास पहुंचे
जज की सख्ती से परेशान सात थानों के प्रभा
री और 20 पुलिसकर्मी शनिवार को डीआईजी के पास पहुंचे और जज पर अभद्रता व प्रताड़ना का आरोप लगाया।वाकया दोपहर 12 बजे का है। लसूड़िया थाने का कोर्ट मुंशी बलराम जैसे ही कोर्ट में पेश हुआ गुस्साई जज ने उसे बाहर निकाल दिया। रुआंसे मुंशी ने तत्काल टीआई राजेंद्र सोनी को घटना बताई और डीआईजी को शिकायत करने पहुंच गया। डीआईजी के साथ टीआई योगेश सिंह तोमर, राजीव त्रिपाठी, विनोद दीक्षित, आरके सिंह, आरडी कानवा, पवन सिंघल भी मौजूद थे। टीआई ने एक सुर में कहा कि वे भी जज से परेशान हैं। बीच ड्यूटी से तलब कर लेती हैं। वारंट व समंस तामील नहीं होने पर सजा दे देती हैं। मुंशियों को आरोपियों की तरह खड़ा कर देती हैं।