वाराणसी. हरदतपुर रेलवे स्टेशन से वाराणसी जा रही मालगाड़ी शनिवार को डिरेल हो गई। 4 डिब्बे पटरी से उतर गए। बताया जाता है कि वैगन में उर्वरक लदा था। ये हादसा हरदत्तपुर रेलवे स्टेशन के पास हुुआ। इससे इलाहाबाद-मंडुआडीह रूट बाधित हो गया। घटना किस वजह से हुई, सही कारणों का पता नहीं चल सका है। आगे पढ़िए क्या कहते हैं रेलवे के अधिकारी…
स्टेशन अधीक्षक विनोद राम ने बताया, लोडेड मालगाड़ी जो इलाहाबाद की तरफ से आ रही थी जिसे बालिया की ओर जाना था। गाड़ी को जैसे ही मंडुआडीह के लिए चलाया गया, तभी रनिंग में ही मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। चार डिब्बे पटरी से उतर गए। इसकी वजह से वाराणसी से इलाहाबाद रुट बाधित हो गया है। जिसका असर वाराणसी से नई दिल्ली जाने वाली शिवगंगा सुपरफास्ट, मंडुआडीह नई दिल्ली एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें प्रभावित होंगी जिसके चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।