नई दिल्ली। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्री मंडल में बड़े हेर-फेर की खबर आ रही है। हाल ही बीजेपी नेता राजीव प्रताप रूडी ने इस्तीफा दे दिया है। वहीं केंद्रीय उमा भारती ने भी इस्तीफा देने की पेशकश की है। राजीव प्रताप रूडी बिहार के सारण से लोकसभा सांसद हैं और केंद्र सरकार में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कौशल विकास और उद्यमशीलता थे। उमा भारती के इस्तीफे की पेशकश के पीछे उनका खराब स्वास्थ्य कारण बताया जा रहा है। ऐसे में खबर मिल रही है यूपी के मंत्रीमंडल में विस्तार हो सकता है। ऐसे में देश की कैबिनेट में बड़ी हलचल की खबर मिल रही है। हालांकि खबरें ये भी आ रही हैं कि मोदी सरकार उमा भारती के कामकाज से खुश नहीं हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स बीजेपी पार्टी में इन दिनों बड़ा फेर-बदल हो सकता है। बताया जा रहा है कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के कहने पर कैबिनेट के कुछ मंत्रियों ने इस्तीफ दे दिया है और कई और देंगे। बता दें कि अब तक बीजेपी में कलराज मिश्रा, जल संसाधन नदी विकास एवं गंगा पुनरुद्धान के राज्य मंत्री संजीव बाल्यान, वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमण और गिरिराज सिंह ने इस्तीफा दे दिया है। हालांकि इन मंत्रियों में से सबसे पहले राजीव प्रताप रूडी का नाम सामने आया है। खबर ये भी आ रहा है कि राजीव प्रताप रूडी को संगठन में कोई जिम्मेदारी दी जा सकती है।