इस दौरान उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाया साथ ही राज्य में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि इस सरकार ने मध्य प्रदेश को बीमारू राज्य से बाहर निकालकर विकास की मुख्यधारा में जोड़ा.
अमित शाह ने केंद्र सरकार के तीन साल पूरे होने पर कहा कि पिछली सरकारों में हो रहे बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार को रोकने में मोदी सरकार ने सफलता पाई है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व ने पूरे विश्व में भारत का डंका बजाया है. साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार की उज्ज्वला योजना, मुद्रा बैंक योजना, स्टैंड अप योजना और स्टार्ट अप योजना का भी जिक्र किया.
अमित शाह के प्रेस कॉफ्रेंस की मुख्य बातें-
– जीएसटी आज़ादी के बाद का सबसे बड़ा कर सुधार
– नोटबंदी के बाद 91 लाख नए करदाता बने
– केंद्र सरकार सबसे त्वरित निर्णय लेने वाली सरकार
– पिछली सरकार में 10 साल तक हर कोई अपने आप को पीएम मानता था
– नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद का मान बढ़ाया
– केंद्र की सरकार गरीबों की सरकार, साढ़े चार करोड़ शौचालय स्वच्छ भारत अभियान के तहत बनाए गए
– कालेधन को लेकर सरकार ने कड़े कदम उठाए
– मध्य प्रदेश की सरकार ने केंद्र की हर योजना को नीचे तक पहुंचाया
अमित शाह ने कहा कि भोपाल प्रवास का मुख्य मकसद पार्टी और संगठन को मजबूत करना है. उन्होंने कहा कि एमपी में विकास यात्रा जारी रहेगी.
मीडिया से मुखातिब शाह ने की शिवराज की जमकर तारीफ
भोपाल। मध्य प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर भोपाल आए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज दूसरे दिन पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉफ्रेंस कर राज्य की शिवराज सरकार की जमकर तारीफ की.