Indore यह तश्वीर किसी मोबाइल दुकान की नहीं बल्कि पुलिस कंट्रोल रूम की है। पुलिस कंट्रोल रूम सभागार में विभिन्न लोगों के गुम और लूटे गए मोबाइल वितरित किए गए।
पुलिस ने 11 राज्यों से ढूंढे मोबाइल, बरामद फोन की संख्या 558 और कीमत 2 करोड़ रुपये।
विभिन्न कंपनियों के ये फोन पुलिस द्वारा ढूंढे गए हैं । क्राइम ब्रांच ने रविवार को 558 लोगों को काल कर आवेदकों को मोबाइल मिलने की सूचना दी और आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र के हाथों वितरण करवाया। आवेदकों ने सिटीजन काप पर शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस का दावा है कि बरामद फोन की कीमत दो करोड़ रुपये है।पुलिस ने इनको 11 राज्यों से ढूंढा है।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त(अपराध) राजेश हिंगणकर के मुताबिक आवेदक द्वारा शिकायत करते ही क्राइम ब्रांच की साइबर सेल तकनीकी जांच शुरु कर देती है। आइएमईआइ के माध्यम से ट्रैक करने पर पता चला कि गुम फोन छत्तीसगढ़, राजस्थान, पंजाब, बिहार, दिल्ली, ओडिशा, हरियाणा, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश सहित 11 राज्यों में चलते पाए गए हैं। पुलिस ने सभी आवेदकों को मोबाइल मिलने की सूचना कर दी थी। रविवार को उनसे आइडी कार्ड लिया और उन्हें मोबाइल सौंपा।