युवा डिजाइनर 9 साल से बना रहा कागज का एयर इंडिया का विमान, देखकर रह जाएंगे हैरान
इस प्रोजेक्ट को ज्यादा समय देने के लिए उन्होंने अपनी पढ़ाई तक छोड़ दी। उन्होंने सिंगापुर एयरलाइंस के लिए भी कागज के विमान के साथ एक विज्ञापन किया हे। यह है खासियत स्टीवर्ट द्वारा बनाए गए कागज के विमान में सीट हो या दरवाजे, सभी ठीक उस तरह बंद होते हैं खोले जा सकते हैं जैसा कि असल विमान में होता है। इंजन से लेकर विमान के पहिए तक बेहद बारीकी से बनाए गए हैं
जिससे यह विमान चर्चा में बना हुआ है। इसके निर्माण में स्टीवर्ट कई तरह के कटर, प्रिंटआउट कंप्यूटर पर निर्मित चित्रों का भी इस्तेमाल कर रहे हैं। -2014 में विमान बनाने पर पहली बार सुर्खियों में आए थे स्टीवर्ट, अब बना रहे हैं विंग्स -20 मिनट इकोनॉमी क्लास सीट, चार से छह घंटे बिजनेस क्लास और आठ घंटे फर्स्ट क्लास की सीट बनाने में लगे -10 हजार घंटे खर्च कर चुके हैं विमान बनाने पर -2008 से शुरू किया है प्रोजेक्ट
loading…