रवि शास्त्री को बताया जा रहा भारतीय क्रिकेट का मनमोहन सिंह, जानिए क्यों

मुंबई। टीम इंडिया के कोच के लिए आवेदन करने का फैसला करने के बाद रवि शास्त्री चर्चा में हैं। क्रिकेट फैन कप्तान विराट कोहली के साथ उनकी ट्यूनिंग की चर्चा कर रहे हैं, वहीं सोशल मीडिया पर एक धड़ा शास्त्री को भारतीय क्रिकेट का मनमोहन सिंह करार दे रहा है। दरअसल, अनिल कुंबले के इस्तीफे के बाद बीसीसीआई दो बार कोच पद के आवेदन बुलवा चुका है। पहली बार में वीरेंद्र सहवाग, लालचंद राजपूत और टॉम मूडी जैसे खिलाड़ियों ने दावेदारी पेश की, लेकिन शास्त्री ने आवेदन नहीं किया। फिर बीसीसीआई ने दोबारा आवेदन बुलवाए तो काफी सोच-विचार के बाद शास्त्री ने आवेदन किया। इसके बाद से सोशल मीडिया में लोग शास्त्री को क्रिकेट का मनमोहन सिंह करार दे रहे हैं। मनमोहन सिंह पर विपक्ष आरोप लगाता रहा है कि अपने दस साल के कार्यकाल में वे अहम मुद्दों पर चुप्पी साधे बैठे रहे। यही नहीं, क्रिकेट फैन शास्त्री-कोहली की तुलना सिंह-गांधी से कर रहे हैं। एक नजर चुनिंदा प्रतिक्रियाओं पर – आगे क्या होगा कोच चयन की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी तो दावेदारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

Ravi Shastri To Apply For Team India’s Head Coach Position. Team India Ready To Get Its Manmohan Singh.

RT If You Don’t Want Him.

Making Ravi Shastri head coach was Virat Kohli’s wish from Day1

A Manmohan Singh to Kohli’s Sonia Gandhi, Ravi Shastri is as useless as MMS

O please not again… 
We don’t want Manmohan singh () in Indian cricket..
We already have one in politics..
Ravi Shastri

 यह इंटरव्यू बीसीसीआई की क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी (सीएसी) के समक्ष होंगे, जिसमें सचिन तेंडुलकर, सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ शामिल हैं। पिछली बार रवि शास्त्री का इंटरव्यू विवादों का कारण बना था। तब सीएसी ने शास्त्री के बजाए कुंबले को कोच पद के लायक माना था।

loading…
Exit mobile version