रीवा लोकायुक्त ने वनरक्षक को 6 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

रीवा लोकायुक्त ने वनरक्षक को 6 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

रीवा में लोकायुक्त की ने एक वनरक्षक को 6 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा।  पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह धाकड़ के मार्गदर्शन में दिनांक 25/11/2021 को आरोपी आशीष यादव उम्र 32 वर्ष, ग्राम- गुझियारी टोला , वार्ड नं 09 , गोविंदगढ़ जिला रीवा , वनरक्षक, वन चौकी गोविंदगढ़  को जिला रीवा को 6000/- रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया।

आरोपी आशीष यादव द्वारा शिकायतकर्ता राम विश्वस विश्वकर्मा निवासी ग्राम पोस्ट बांसा थाना गोविंदगढ़ जिला रीवा से लकड़ी चोरी का केस नहीं बनने के एवज में 10,000/ रुपए की रिश्वत की मांग की गई थी।

जिसमे से 4000/ रुपए दिनांक 21 .11.2021 को ले लिए थे , शेष 6000 /- रुपये की रिश्वत शिकायतकर्ता से आज लेते समय फारेस्ट क्वाटर मे रंगे हाथ ट्रेप किया गया है । ट्रेप कार्यवाही निरीक्षक श्री प्रमेंद्र कुमार द्वारा अन्य स्टाफ उप पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण सिंह परिहार , निरीक्षक रंजित सिंह राजपूत, निरीक्षक राजेश कोहरिया प्रधान आरक्षक मुकेश मिश्रा, प्रधान आरक्षक सुरेश कुमार, आरक्षक सुजीत कुमार, पवन पांडेय, धर्मेंद्र जायसवाल , सहित करीब 15 सदस्यीय दल के साथ मिल कर गोविंदगढ़ में की गई ।

Exit mobile version