नई दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बीकानेर जमीन घोटाला मामले में 18 मुकद्दमे दर्ज किये हैं, जिनमें से 4 मामले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद एवं प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी से जुड़े हैं। सीबीआई सूत्रों ने बताया कि राजस्थान सरकार के आग्रह और तत्पश्चात केंद्र सरकार की अनुशंसा के बाद जांच एजेंसी ने बीकानेर जमीन घोटाले की जांच शुरू कर दी है और इस सिलसिले में 18 प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं।
18 प्राथमीकियां की दर्ज
सूत्रों के अनुसार, बीकानेर में फर्जी नाम से करीब 1400 बीघा जमीन की खरीद से जुड़े मामले में 18 प्राथमीकियां दर्ज की गई हैं, जिनमें वाड्रा की कंपनी के खिलाफ चार प्राथमीकियां शामिल हैं। गौरतलब है कि हाल ही में राजस्थान की वसुंधरा राजे सरकार ने जमीन घोटाले से जुड़े 18 मामलों की जांच सीबीआई को सौंपी थी। बीकानेर के गाजनेर पुलिस स्टेश में 16 और कोलायत पुलिस स्टेशन में दो प्राथमिकियां दर्ज कराई थी, जिसे सीबीआई ने ज्यों का त्यों उठा लिया है। सीबीआई के पास अधिकार है कि वह स्थानीय पुलिस में दर्ज प्राथमिकियों को ज्यों का त्यों उठाये और बाद में उसमें संशोधन करे।