इंदौर लोकायुक्त टीम ने शुक्रवार को गांव रोझानी में रोजगार सहायक राजेश मुजाल्दे को छह हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ लिया। उसने ग्राम पंचायत मोयदा में जनभागीदारी एवं विधायक निधि से बन रहे सिर्वी समाज के मांगलिक भवन के लिए शेष 1.46 लाख रुपये निकालने के लिए समाज के जिला प्रतिनिधि दिनेश राठौर से जनपद सीईओ व बाबू के नाम पर रिश्वत मांगी थी।
गांव मोयदा में मांगलिक भवन 10 लाख रुपये की लागत से बन रहा है। इसमें सात लाख 50 हजार रुपये विधायक निधि व दो लाख 50 हजार रुपये जनभागीदारी के शामिल हैं।
लोकायुक्त डीएसपी प्रवीणसिंह बघेल ने बताया कि 27 अक्टूबर को दिनेश राठौर ने शिकायत की थी। इसके बाद रिकार्डिंग करवाई गई। राठौर रोजगार सहायक मुजाल्दे के घर गांव रोझानी पहुंचा और रुपये दिए। पूर्व से मौजूद लोकायुक्त टीम ने रोजगार सहायक को रंगेहाथों पकड़ा। आरोपित को जुलवानिया रेस्ट हाउस लाकर आगे की कार्रवाई की गई।