Corona newsMADHYAPRADESH

लगातार तीसरे दिन MP में संक्रमण दर में आई गिरावट, मिले 11051 नए मरीज

भोपाल। मामूली राहत देने वाली खबर है कि प्रदेश में हर दिन मिलने वाले मरीजों की संख्या पिछले तीन दिन से लगातार कम हो रही है। रविवार को जारी स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार शनिवार को प्रदेशभर में 65,282 सैंपल की जांच में 11,051 मरीज मिले हैं। इस तरह संक्रमण दर 16.92 फीसद रही। बता दें कि करीब 15 दिन से संक्रमण दर में लगातार गिरावट आ रही है। यह आंकड़ा 25 फीसद तक पहुंच गया था। अब हर दिन औसतन आधा फीसद की दर से इसमें गिरावट आ रही है।

 

हालांकि, चिंता की बात यह भी है कि सक्रिय मरीजों की संख्या बीच में लगातार कम होने के बाद बीते तीन दिन से बढ़ रही है। 26 अप्रैल को 94 हजार 276 सक्रिय मरीज थे। इसके बाद इसमें लगातार कमी आ रही थी। अब यह संख्‍या बढ़कर एक लाख आठ हजार 913 हो गई है। अब इंदौर में 16 हजार से ज्यादा और भोपाल में 14 हजार से ज्यादा सक्रिय मरीज हैं। हालांकि, बड़ी बात यह है गंभीर मरीजों की संख्या भोपाल में ज्यादा है। भोपाल में निजी और सरकारी अस्पतालों में मिलाकर 380 मरीज शनिवार को वेंटिलेटर पर थे, जबकि इंदौर में यह आंकड़ा 186 था। यानी भोपाल से लगभग आध मरीज इंदौर में वेंटिलेटर पर हैं।

किस दिन कितने मरीज मिले

दिनांक –कुल सैंपल- पॉजिटिव– संक्रमण दर

8 मई–65282–11051–16.92

7 मई–66525-11598–17.4

6 मई–65262-11708–17.9

5 मई–68102-12421–18.2

4 मई–66283–12319–18.5

3 मई–64054–12236–19.1

2 मई–59448–12062–20.2

1 मई–60487-12662–20.9

इस तरह बढ रहे सक्रिय मरीज

दिनांक– सक्रिय मरीजों की कुल संख्या

3 मई — 86639

4 मई — 89244

5 मई — 88614

6 मई — 95423

7 मई — 102486

8 मई — 108913

 

 

Related Articles

Back to top button