HOME
लगातार हादसों से सहमी रेलवे ने रद्द किए 60 ट्रेन, जानिए इसकी खास वजह
नई दिल्ली। लगातार कई रेल हादसों की वजह भारतीय रेलवे की जबरदस्त किरकिरी हो रही है और इससे बचने के लिए रेलवे ने अब मरम्मत और सुधार के कामों को ज्यादा प्राथमिकता देने का फैसला किया है। इसके तहत रेलवे ने अर्जेंट सेफ्टी वर्क शुरू कर दिया है। यह भले ही एक अच्छा फैसला है, लेकिन इसका असर रेल यात्रियों पर पड़ेगा और थोड़ा-बहुत खामियाजा भी उठाना पड़ेगा।
इस बीच सूचना है कि रेलवे ने 60 ट्रेनें रद्द कर दी हैं और 16 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है। साथ ही साथ 4 ट्रेनों को उनके गंतव्य स्टेशन से पहले ही खत्म करने का फैसला भी लिया गया है। ज्यादातर ट्रेनें 11, 12 और 13 सितंबर को प्रभावित होंगी। इसलिए अपनी यात्रा शुरू करने से पहले अपने ट्रेन के बारे में जानकारी जरूर ले लें कि वे चालू हैं या नहीं।
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, जो ट्रेनें रद्द हैं, वो उस स्टेशन से रद्द हैं, जहां से वे गाड़ियां बनकर चलती हैं। प्रभावित होनेवाली ट्रेनों में मेल, एक्सप्रेस, ईएमयू, मेमू, लेडीज स्पेशल और स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं। इसके साथ ही यदि जरूरत हुई तो आगे भी ऐसे कदम उठाए जा सकते हैं।