भारत-वेस्टइंडीज के बीच एकमात्र टी20 मैच रविवार को वेस्टइंडीज ने भारत को 9 विकेट से मात दे दी है।। मुकाबले में भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 191 रन बनाए। इतने अच्छे स्कोर को भी वेस्टइंडीज की टीम ने आसानी से प्राप्त कर लिया। वेस्टइंडीज की तरफ से इविन लुइस ने 62 गेंदों पर 125 रन बनाज जिसके चलते वेस्टइंडीज ने 9 गेंद रहते 9 विक्ट से मैच जीत लिया। इससे पहले टीम की ओर से सलामी जोड़ी ने मजबूत स्कोर की नींव रखी। बता दें कि भारत ने वेस्टइंडीज को वनडे सीरीज में 3-1 से मात दी थी। वेस्टइंडीज टीम इस सीरीज में नए कप्तान कार्लोस ब्राथवेट के साथ उतरी थी। पिछले साल ही वेस्टइंडीज ने भारत की मेजबानी में खेले गए टी-20 विश्व कप में दूसरी बार खिताब हासिल किया था।
इस मैच के लिए वेस्टइंडीज की टीम में टी-20 के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक क्रिस गेल की वापसी हुई है। वह तकरीबन एक साल बाद टीम में लौटे हैं। ऐसे में भारत के लिए उनसे बचना सबसे बड़ी चुनौती साबित होगा। उनके अलावा केरन पोलार्ड और मार्लन सैमुएल्स भी टी-20 टीम का हिस्सा हैं।