लोकायुक्त ने मैहर में पटवारी को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

लोकायुक्त ने मैहर में पटवारी को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

मैहर। रीवा लोकायुक्त पुलिस ने मैहर में एक पटवारी को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। वह बंटवारे के बाद जमीन के नामांतरण और ऋण पुस्तिका बनाने के लिए रिश्वत ले रहा था। आरोपी दिलीप सिंह परस्ते सतना जिले की मैहर तहसील में भरौली हलके का पटवारी था।

मैहर के भरौली में रहने वाले 41 वर्षीय पवन पांडे ने शिकायत की थी कि परस्ते बंटवारे के बाद जमीन के नामांतरण और ऋण पुस्तिका बनाने के बदले में पैसे मांग रहा था। पटवारी पांडे पर रिश्वत के लिए दबाव बना रहा था। लोकायुक्त पुलिस ने पवन पांडे के साथ मिलकर जाल बिछाया। रणनीति बनी और तय हुआ कि शुक्रवार को पांडे पटवारी के घर जाकर रिश्वत की राशि चुकाएगा। रिश्वत का पैसा मिलते ही परस्ते ने पैसे अपने शर्ट की जेब में रख लिया था। लोकायुक्त पुलिस ने उसके पास से पैसे जब्त कर लिए हैं।

Exit mobile version