कटनी। वाहन क्रमांक एमपी 15 जी 5486 से वाहन चालक दीपचंद्र पिता रामसिंह ठाकुर अपने सहयोगी कन्डेक्टर राहुल पिता मान गणेश लोधी निवासी हीरापुर शाहगढ़ सागर के साथ अपने ट्रक में प्रयागराज से आंवला भरकर प्रीतमपुरा जा रहे थे। देवगांव पहाड़ी पर इनकी गाड़ी पलट गई वाहन चालक और कडेंकटर ट्रक में अंदर फंसे हुए थे। दोनों घायल हो गए थे और उनकी सहायता राहगीर लोग नहीं कर रहे थे।
तभी पुलिस सहायता केंद्र में पदस्थ ए एस आई विजेंद्र तिवारी थाना रीठी से हरदुआ वापस आ रहे थे। उन्होंने ट्रक पलटे देखा और श्री तिवारी ने दो लोगों की ट्रक के ऊपर चढ़कर तत्परता से ट्रक के अंदर से दोनों फंसे लोगों को तत्काल अकेले ही बाहर निकाल कर फस्टेट किया। दोनों को तत्काल पानी पीलाकर सीने की मसाज पम्पिंग कि तथा मौके पर आयोडेक्स लगाया गया ।
कटनी जिले कि हरदुआ पुलिस कि सक्रियता के चलते उन दो व्यक्तियों की जान बची, जो दो लोग एक्सीडेंट के कारण ट्रक वाहन के अंदर फंसे थे। जिन्हें सुरक्षित समय पर निकाल कर दोनों की जान बचाई गई, नहीं तो दोनों कि जान जा सकती थी। पूरे क्षेत्र में पुलिस कि कार्यवाही कि सराहना की जा रही है।