विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी उत्कृष्ट कार्यों हेतु सम्मानित

कटनी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में विभिन्न संचालित योजनानुसार हर जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा की गाड़ी पहुंच रही है, इसी संदर्भ मे कटनी जिले में साधूराम उच्च माध्यमिक शाला परिसर में आयोजित कार्यक्रम प्रारंभ हुआ कार्यक्रम के संयोजक सुनील उपाध्याय के नेतृत्व में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य कटनी प्रथम नागरिक महापौर प्रीति संजीव सूरी, निगमाध्यक्ष मनीष पाठक, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक टंडन सोनी , कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर-निगम आयुक्त विनोद कुमार शुक्ल, कार्यपालन यंत्री के पी शर्मा, सहायक यंत्री आदेश जैन सहित सभी मंचासीन अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम प्रारंभ हुआ उक्त आयोजित कार्यक्रम का कुशल संचालन राजस्व अधिकारी जागेशवर पाठक द्वारा किया गया एवं प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य है कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति को मिले और ऐसे लाभान्वित हितगाहियों को भी सम्मानित किया गया और उनका हौसला बढ़ाया।

उक्त आयोजित कार्यक्रम में समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यो हेतु कटनी बी जे पी जिलाध्यक्ष दीपक टंडन सोनी एंव नगर-निगम आयुक्त के करकमलों द्वारा सामाजिक उत्कृष्ट कार्य प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी ने कहा कि वे अपने आप को बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रही है कि उन्हे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में विकसित भारत संकल्प यात्रा एक अनोखी पहल है इस संकल्प यात्रा के माध्यम से जन जन को योजानाओं का लाभ मिल सके कोई भी व्यक्ति शासन की योजना का लाभ लेने से वंचित ना हो वो सामाजिक न्याय व्यवस्था और आत्मनिर्भर महिला और बेटी पढाओं-बेटी बचाओ अभियान चलाकर उन्हे सशक्त और निडर निर्भीक होकर अपने जीवन को जीने हेतु प्रेरित कर आगे चलकर अपने जीवन के विकास द्वार स्वंय सृजन करे प्रेरित किया जा रहा है,।

उक्त आयोजित कार्यक्रम निगम अधिकारी आलोक तिवारी, पार्षद मौसूफ़ अहमद बिट्टू, पूर्व पार्षद डब्बू रजक, भोपाल की सहयोगी संस्था ओम साई विजन प्रभारी जितेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र पांडेय, धनराज सिंह, लव कुश सिंह ,सहित अन्य गणमान्य नागरिकों की गरिमामय उपस्थित में सम्पन्न हुआ।

Exit mobile version