कटनी। पूर्व मंत्री एवं विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक ने आज शुक्रवार को अंजुमन स्कूल पहुंचकर कोरोना वैक्सीन का पहला टीका लगवाया। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कोरोना संक्रमण के खिलाफ केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा लगातार लड़ाई जा रही है। इस लड़ाई में देश के हर नागरिक को अपनी सहभागिता दर्ज कराना है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पालन करते हुए शासन-प्रशासन का सहयोग करना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में कोरोना महामारी को जड़ से समाप्त करने की दिशा में नि:शुल्क वैक्सीनेशन अभियान शुरू किया गया है। श्री पाठक ने जिले के समस्त नागरिकों से आव्हान किया कि वे निर्धारित टीकाकरण केन्द्रों पर जाकर टीका लगवाएं। देश के वैज्ञानिकों द्वारा तैयार की गई वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है और इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि हम सुरक्षित रहेंगे तो हमारा परिवार सुरक्षित रहेगा, समाज सुरक्षित रहेगा और देश सुरक्षित रहेगा। श्री पाठक ने वेक्सीनेशन करवाने के बाद टीकाकरण केन्द्र में आए लोगों से बात भी की। श्री पाठक ने सिविल सर्जन डॉ. यशवंत वर्मा से कहा कि टीकाकरण केन्द्रों मेुं वेक्सीनेशन के लिए आने वाले लोगों को किसी भी तरह से कोई परेशानी नहीं होनी चाहए। गर्मी के मौसम को देखते हुए पीने के पानी और छांव की भी व्यवस्था यहां की जाए। श्री पाठक ने इसके उपरांत जिला चिकित्सालय पहुंचकर कोरोना मरीजों के उपचार और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।