कटनी। विजयराघाववगढ़ विधायक संजय पाठक ने आज गोरखपुर(उप्र )में गोरक्ष पीठाधीश्वर ,सनातन हिंदू संस्कृति के अग्र संवाहक, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदरणीय योगी आदित्यनाथ से भेंट कर विजयराघवगढ़ में निर्मित होने वाले “हरिहर तीर्थ” के भूमिपूजन कार्यक्रम में पधार कर अनुगृहीत करने का आग्रह किया उन्होंने योगी आदित्यनाथ जी को विजयराघाववगढ़ के हिनौता में महानदी एवं कटनी नदी के संगम पर रामराजा पहाड़ पर हरिहर तीर्थ निर्माण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में तीर्थ क्षेत्र के संपूर्ण विवरण रखते हुए 12 जून को भूमिपूजन कार्यक्रम सहित पांच दिवसीय श्री रामकथा के आयोजन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। जिस पर सनातन धर्म संस्कृति से जुड़े अनुपम तीर्थ के निर्माण सहित श्रीराम कथा आयोजन में एक दिवस के लिए आने की योगी आदित्यनाथ ने सहर्ष स्वीकृति प्रदान की ।
क्यों विशेष है श्री हरिहर तीर्थ
विजयराघाववगढ़ के हिनौता में महानदी एवं कटनी नदी के संगम पर रामराजा पहाड़ पर प्रस्तावित श्री हरिहर तीर्थ स्थल पर भगवान परशुराम की 108 फीट ऊंची अष्टधातु की विशालकाय प्रतिमा एवं भगवान श्रीहरि विष्णु के विराट स्वरूप ,अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की प्रतिकृति ,भारत माता मंदिर ,चारों धाम ,दुर्गा के नौ रूपों की स्थापना सहित कई देवी-देवताओं के मंदिर ,भगवान श्रीराम के भक्त निषादराज एवं माता शबरी के मंदिर का भी निर्माण होना है । विजयराघाववगढ़ श्री हरिहर तीर्थ स्थल के भूमिपूजन कार्यक्रम में देश भर के संतों का महाकुंभ में जमावड़ा होना भूमिपजन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,सांसद विष्णुदत्त शर्मा,स्वामी अवधेशानंद, श्री श्री रविशंकर, साध्वी रितंभरा, स्वामी कैलाशानंद, सतुआ बाबा अभिनेता और लेखक आशुतोष राणा सहित कई साधू संत मौजूद रहेंगे।
भूमिपूजन कार्यक्रम के बाद साधु-संतों के द्वारा धर्म सभा होगी पांच दिवसीय कार्यक्रम में प्रतिदिन विभिन्न अखाड़ों के संतों द्वारा उद्बोधन होगा इसके लिए अखाड़ों के महामंडलेश्वर सहित अन्य संत शिरकत करेंगे इसमें पांच दिवसीय राम कथा का वाचन रामभद्राचार्य जी करेंगे ।
जानकर लोग बताते है इस तीर्थ क्षेत्र के निर्माण से जिलेवासियों को धार्मिक और पर्यटन गतिविधियों से आर्थिक लाभ भी होगा इससे विजयराघवगढ़ को धर्म नगरी के रूप में नई पहचान मिलेगी।
श्री हरिहर तीर्थ स्थल के निर्माण एवं विकास को लेकर विधायक संजय पाठक काफी उत्साहित हैं इन्होंने ने पिछले कई दिनों से कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया विधायक संजय पाठक ने बताया भूमिपूजन कार्यक्रम एवं निर्माण ग्रह दशा और वास्तु शास्त्र के अनुसार किया जाएगा इसके लिए देशभर के साधु संतों से विचार विमर्श किया गया है।