पांच वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में भारत और वेस्टइंडीज की टीमें सबीना पार्क में 6 जून को आमना-सामना हुआ। मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 206 रन बनाए। जबकि भारत ने 208 बनाकर 9 विकेट से वेस्टइंडीज पर जीत हासिल की। इस दौरान कोहली के बल्ले ने अपना कमाल दिखाया। विराट कोहली ने 111 रन और दिनेश कार्तिक 50 बनाकर नावाद रहे। कार्तिक का वन डे सीरीज में ये 8वां अर्धशतक है।देखा जाए तो शिखर धवन इस सीरीज में कुछ खास नहीं कर पाए हैं। आखिरी मैच में उनसे टीम को रनों की उम्मीद होगी। वहीं कप्तान विराट कोहली भी बल्ले से पिछले मैच में असफल रहे थे। वहीं केदार जाधव, हार्दिक पांड्या अंत में अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं, लेकिन पिछले मैच में यह दोनों भी विफल रहे थे। सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने हर मैच में 50 का आंकड़ा पार किया है और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी अर्धशतक जड़े हैं। लेकिन पिछले मैच में इन दोनों ने बेहद धीमी पारियां खेली थीं।
विराट कोहली के बल्ले ने दिखाया कमाल, 8 विकेट से जीता भारत
बल्लेबाजी वेस्टइंडीज की मुख्य चिंता है। इस सीरीज की शुरुआत से ही उसका कोई भी बल्लेबाज नहीं चला है। शाई होप ने जरूर कुछ प्रभाव छोड़ा है। शाई होप के अलावा रोस्टन चेस वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी की मुख्य कड़ी हैं। वहीं गेंदबाजी पर नजर डालें तो वेस्टइंडीज की पिछली जीत के हीरो पांच विकेट लेने वाले कप्तान जेसन होल्डर रहे थे। गेंदबाजी में उनके अलावा अल्जारी जोसेफ, एश्वेल नर्स, देवेंद्र बिशू हैं जिन्होंने पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था।