ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का कुछ देर पहले अंतिम संस्कार हुआ। उनके बेटे रिदिमन व छोटे भाई तनुज ने उन्हें मुखाग्नि दी। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने वंदेमातरम, भारत माता की जय और जब तक सूरज-चांद रहेगा… जैसे नारे लगाते हुए बलिदानी सपूत को अंतिम विदाई दी।
इससे पहले विश्राम घाट स्थल पर पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कैप्टन की पार्थिव देह पर पुष्प चक्र अर्पित कर सैल्यूट किया। सेना के अफसरों ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सीएम ने कैप्टन के परिजनों से भी चर्चा की और उन्हें ढाढस बंधाया। अंतिम संस्कार में मंत्री विश्वास सारंग, क्षेत्रीय विधायक रामेश्वर शर्मा समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग शामिल हुए।
जिला प्रशासन की निगरानी में सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। कैप्टन वरुण सिंह की अंतिम झलक पाने और उन्हें श्रद्धांजलि देने के के लिए अभी भी लोगों का विश्राम घाट पहुंचना जारी है।