शाजापुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पीछे हाउसिंग बोर्ड कालोनी के दीनदयाल नगर में एक बंद घर में मां-बेटे के शव मिले हैं। शव करीब एक सप्ताह पुराने होने की संभावना है। घर के आसपास से दुर्गंध आने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस माैके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर घर में प्रवेश किया। अंदर का नजारा देखकर पुलिस भी दंग रह गई। अंदर के कमरे में पलंग पर बुजुर्ग महिला और उसी कमरे के बाथरूम में बेटे का शव पड़ा था।
प्राप्त जानकारी अनुसार 75 वर्षीय संतोष बाई पत्नी स्वर्गीय ललित सुरा और उनके 52 वर्षीय बेटे धर्मेंद्र का शव मिला है। लालघाटी थाना टीआइ केके चाैबे का कहना है कि शुरुआती जांच के आधार पर लग रहा है कि माैत सामान्य है। घर में किसी बाहरी व्यक्ति के आने-जाने या संघर्ष के निशान नही हैं। बहरहाल मामले की जांच की जा रही है। धर्मेंद्र को लकवा था, वहीं उनकी मां संतोष बाई को शुगर सहित अन्य बीमारी होने की बात स्वजन ने कही है। घटना स्थल देखकर पुलिस अधिकारियों ने संभावना जाहिर की कि लकवाग्रस्त धर्मेंद्र शराब के नशे में बाथरूम में गिर गया होगा। जिससे उसकी माैत हुई। वहीं बुजुर्ग मां को गंभीर बीमारियां थीं। बेटे के बाथरूम में गिरने के बाद उन्हें संभालने वाला कोई नही था। ऐसे में बीमारी या भूख-प्यास से उनकी माैत हुई होगी। बहरहाल मामले की जांच जारी है। मृत्यु के कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही सामने आ सकेंगे।