Corona newsHOMEMADHYAPRADESH

श‍िवराज बोले- यह आपात स्थिति है, तय करना होगा कि हमें मास्क लगाना है या वेंटिलेटर

भोपाल। मध्‍य प्रदेश में तेजी से फैलते कोरोना वायरस संक्रमण पर मुख्‍यमंत्री श‍िवराज स‍िंंह चौहान ने कोरोना वॉलंटियर्स से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा की। सीएम ने कहा क‍ि यह आपात स्थिति है, तय करना होगा कि हमें मास्क लगाना है या वेंटिलेटर।

 

 

सीएम ने कोरोना वॉलंटियर्स से कहा दो गज की दूरी बनवाएं, दुकानों के सामने गोल घेरे बनवाएं, मास्क लगाने के लिए प्रेरित करें। वैक्सीनेशन के वॉलंटियर्स की तीन श्रेणियां हैं। पहला, वैक्सीनेशन सेंटर में व्यवस्थाएं देखना, दूसरा, वैक्सीनेशन प्रेरक और तीसरा वैक्सीनेशन हैल्पर।

उन्‍होंने कहा क‍ि हमने कोव‍िड को न‍ियंत्रित कर लिया था लेकिन कहीं न कहीं हम निश्चिंत हुए और इसने एक विकराल रूप पुनः धारण किया। किसी ने ऐसे संकेत की कल्पना नहीं की थी। हम इससे निपटने के लिए त्रिस्तरीय लड़ाई लड़ रहे हैं। हमारापहला प्रयास, अस्पताल में बिस्तर की संख्या बढ़ाना, ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करना, कोविड केयर सेंटर बनाना और दवाई की व्यवस्था करना है।

दूसरा प्रयास, कोव‍िड गाइडलाइंस को लेकर जागरुकता फैलाना, जनजागरण अभियान चलाना, वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करना है। आपका सहयोग कलेक्टर, जनअभियान परिषद और प्रभारी मंत्री सहयोग तय करेंगे। मुझे लगता है कि इसे पूरी मेहनत से करना पड़ेगा। मोहल्ला-टोली कोरोना स्वयंसेवक होम क्वॉरन्टीन में भी मददगार साबित हो सकते हैं। आप फोन पर किसी समस्या के बारे में भी पूछ सकते हैं। पहला सुख निरोगी काया। सारे त्योहार घर में मनाना है। अभी मंदिर-मस्जिद जाना जरूरी नहीं है, यह आपात स्थिति है। हमारी संस्कृति में आपद्धर्म का प्रयोग बताया गया है

उन्‍होंने कहा कोरोना को रोकने के लिये हम दिन रात काम कर रहे हैं। कुछ लोग अभी भी बिना मास्क के घूम रहे हैं। हमें तय करना होगा कि हमें मास्क लगाना है या वेंटिलेटर! यह अवेयरनेस सरकारी तंत्र नहीं क्रिएट कर सकता, आप लोगों को आगे आना होगा।

Related Articles

Back to top button