भोपाल। लंबी जद्दोजहद के बाद स्कूल शिक्षा विभाग संविदा शिक्षक भर्ती में अतिथि शिक्षकों को आयु सीमा में छूट देने के लिए राजी हो गया है। विभाग ने अतिथि शिक्षकों को आयुसीमा में 5 साल की छूट देने का प्रस्ताव तैयार कर अंतिम निर्णय के लिए सरकार को भेजा है।
माना जा रहा है कि मंगलवार को होने वाली कैबिनेट बैठक में इस पर फैसला हो सकता है। प्रदेश में 32 हजार संविदा शिक्षकों की भर्ती होनी है। सूत्रों के मुताबिक संविदा शिक्षकों की भर्ती में अतिथि शिक्षकों को आयु सीमा में छूट देने की बात काफी समय से चल रही है। स्कूल शिक्षा विभाग इसको लेकर विचार-विमर्श कर रहा था।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ओर से रिक्त पदों की भर्ती जल्दी करने के निर्देश के बाद विभाग ने अतिथि शिक्षकों को आयु सीमा में छूट देने का प्रस्ताव तैयार कर भेजा है।